मथुरा, यूपी: वृन्दावन में बांकेबिहारी कॉरिडोर के निर्माण को इलाहाबाद कोर्ट की मंजूरी पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “हम बहुत खुश हैं, कॉरिडोर बनेगा और रास्ता साफ हो जाएगा…भक्त आराम से दर्शन कर सकेंगे… इससे सभी को लाभ होने वाला है।” बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है। मंदिर तक पहुंचने के तीन रास्ते होंगे। यमुना की ओर से जो रास्ता आएगा वो 2100 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा। इस रास्ते में आने वालों के लिए कॉरिडोर को दो हिस्सों में डेबलप किया जाएगा।