27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगीह में हाईकोर्ट का निर्देश, चार महीनों में निपटाएं सभी मामले, यहां जानिए पूरा विवाद

Highcourt on Mathura Shree Krishna: हाईकोर्ट ने मथुरी श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुनवाई करके आदेश जारी कर दिया। कहा के चार महीने में सभी विवाद निपटाए जाए।

2 min read
Google source verification
Highcourt ordered all case finished in 4 months on Mathura ShriKrishna

Highcourt ordered all case finished in 4 months on Mathura ShriKrishna

श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की सुनवाई गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई। इसको लेकर हाईकोर्ट ने निर्देश जारी कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि चार महीनों में सभी मामलों को निपटाएं। मूल विवावदों में सभा याचिकाओं को निपटाने का आदेश दिया गया है। बता दें कि मनीष यादव ने श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हिंदू पक्ष का आरोप है कि ईदगाह मस्जिद कृष्ण मंदिर को तोड़कर बनाया गया है, इस विवाद का जल्द से जल्द निपटारा हो। ईदगाह मस्जिद का मामला मथुरा की स्थानीय कोर्ट में भी चल रहा है।

हिंदू पक्षकारों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट दोपहर 12 बजे हिंदू पक्षकारों की याचिका पर सुनवाई होनी थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए साफ कर दिया है। कि सभी मामलों को चार महीने के अंदर सुलझाया जाए। मूल विवादों की याचिकाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। हिंदू पक्षकारों ने हाईकोर्ट से मांग की है कि दोनों पक्षों के उपस्थिति में कार्रवाई हो। एकतरफा आदेश पारित हो, मुकदमे का ट्रायल हाईकोर्ट अपनी निगरानी में कराए और विवादित जगह का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए।

क्या बोले वकील

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण में वादी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुगल शासक औरंगजे़ब ने अपने कार्यकाल में उस स्थान पर स्थापित विशाल मंदिर को ध्वस्त कराकर उसके मलबे से ही शाही ईदगाह का निर्माण कराया था, जिसके प्रमाण आज भी वहां मौजूद हैं और उन्हें मिटाकर इतिहास से खिलवाड़ कर प्रमाणों को नष्ट-भ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े - सैनिक स्कूल से सेना में अफसर रैंक तक की नौकरियों में होती है आसानी, फीस भी कम, ये Admission प्रक्रिया

ये है विवाद का पूरा इतिहास
देश के इस बड़े धार्मिक स्थल का विवाद कोर्ट में है। विवाद सिर्फ एक है कि मंदिर की मूल जगह पर अब मस्जिद है। मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दी गई। औरंगजेब, मुगल कालीन वो क्रूर शासक जो हिंदू धर्म से नफरत करता था। वर्ष 1669 में औरंगजेब को हिंदुस्तान का शासक बने 12 साल हो चुके थे। 9 अप्रैल 1669 को औरंगजेब एक फरमान जारी किया जिसमें लिखा था कि मूर्ति पूजा करने वालों के सारे मंदिर और स्कूल ध्वस्त कर दिए जाएं और उनके धार्मिक शिक्षाओं और क्रियाकलापों को बंद किया जाए। औरंगजेब ने जिस वक्त ये फरमान जारी किया था, उस वक्त मथुरा में बुंदेल राजा बीर सिंह देव का राज था, जिन्होंने भव्य श्रीकृष्ण मंदिर बनवाया था। पूरे मंदिर परिसर को कटरा केशवदेव मंदिर के नाम से जाना जाता था।

यह भी पढ़े - संक्रमित होकर भी की करतीं रहीं सेवा, मरीजों के लिए अपनी जान की कुछ इस तरह लगा दी बाजी