scriptPublic Holiday: छात्रों की बल्ले-बल्ले, 25 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच छुट्टियों की भरमार, जानें कब-कब होगा हॉलिडे  | Holiday from 25 december to 31 january 2025 know the details | Patrika News
मथुरा

Public Holiday: छात्रों की बल्ले-बल्ले, 25 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच छुट्टियों की भरमार, जानें कब-कब होगा हॉलिडे 

25 दिसंबर से 31 जनवरी तक में आपको खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं। इस दौरान बच्चों की खूब मौज रहने वाली है। इस दौरान अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कहीं जाने से पहले आप ये जान लें कि आपको किस-किस दिन छुट्टी मिलने वाली है।

मथुराDec 19, 2024 / 05:28 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके अलावा कुछ ही दिनों में हम 2025 में प्रवेश करेंगे। ऐसे में लोग अभी से नई योजनाएं बनाने में जुट गए हैं। लोगों को छुट्टी का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। नए साल में लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। अगर आपका भी प्लान कहीं घूमने जाने का है तो हम आपको 25 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक में होने वाली संभावित छुट्टियों की जानकारी ली चलिए आपको बताते हैं कि 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक में आपको कितनी छुट्टी मिलेगी। 

25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में रहेगी छुट्टी 

दिसंबर के महीने में कुल 5 रविवार पड़ रहे हैं, तो आपको 5 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस की भी छुट्टी मिलेगी। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शीतकालीन अवकाश किया जाता है, जो जनवरी के पहले सप्ताह तक रहता है। बताया जा रहा है कि इस साल यूपी में विंटर वेकेशन 25 दिसंबर 2024 (क्रिसमस की छुट्टी) के आसपास शुरू होगी जो 5 जनवरी 2025 (रविवार) तक जारी रहेगी। इन छुट्टियों में बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

5 साल से लड़की के पीछे पड़ा ये काला सांप, दहशत में पूरा परिवार, डॉक्टर और तांत्रिक भी हैरान

जनवरी में मिलेगी इतनी छुट्टियां  

अगर जनवरी की की बात करें तो मकर संक्रांति को पूरे प्रदेश में छुट्टी रहेगी। 14 जनवरी, 2025 को मंगलवार के दिन रहेगी। इस दिन पतंगबाजी और तिल के लड्डू खाने का मजा लोग ले पाएंगे। इसके अलावा 26 तारीख को गणतंत्र दिवस है। रविवार होने के कारण अधिकतर जगहों पर इसकी छुट्टी रहेगी। इस राष्ट्रीय त्योहार के मौके पर देश में नेशनल हॉलिडे रहता है।

Hindi News / Mathura / Public Holiday: छात्रों की बल्ले-बल्ले, 25 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच छुट्टियों की भरमार, जानें कब-कब होगा हॉलिडे 

ट्रेंडिंग वीडियो