29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण की नगरी से भाजपा की जन विश्वास यात्रा का होगा शुभारंभ, गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को कान्हा की नगरी मथुरा में पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर सभा को संबोधित करेंगे।

2 min read
Google source verification
amit_saha.jpg

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने के लिए शिरकत करेंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। मथुरा के महाविद्या कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में अमित शाह की जनसभा आयोजित की जाएगी जिले के पदाधिकारी अमित शाह के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, बोलें- 'यहां तो एक ही सरकार है वो सरकार है बाबा की'

गृह मंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को कान्हा की नगरी मथुरा में पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर सभा को संबोधित करेंगे। आगामी 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर मंत्री गृहमंत्री और प्रधानमंत्री दमखम के साथ लगे हुए हैं। 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद फतह हासिल कर सके। बताया गया है कि जन विश्वास यात्रा मथुरा से निकलते हुए 25 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेगी। शहर से चलने के बाद भाजपाई जगह-जगह पर प्रदेश सरकार के कामों को गिनाते हुए लखनऊ पहुंचेंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि दोबारा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। शहर के रामलीला ग्राउंड में गृहमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा जैंत, चौमुहां, छाता, शेरगढ़, नौहझील, बाजना, मांट, राया, होते हुए हाथरस जाएगी। इस यात्रा में हाथरस, अलीगढ़ मथुरा से 25 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।

जिला यात्रा प्रमुख मुकेश वार्ष्णेय को नियुक्त किया गया है। यात्रा-2 के लिए सभी व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों का गठन किया जा रहा है। यह जन आशीर्वाद यात्रा-2 मथुरा से एक नया संदेश लेकर जाएगी। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री की जनसभा और जन विश्वास यात्रा ऐतिहासिक होगी। इसके लिए भाजपाई पूरे दमखम से सफल बनाने के लिए वार्ड और बूथ स्तर पर जुट गए हैं। सभी को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।

श्रीकृष्ण की नगरी से जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ और गृहमंत्री का हरी झंडी दिखाना भाजपा की रणनीति का हिस्सा है। भाजपा ने श्रीकृष्ण मंदिर के मुद्दे को धीरे-धीरे उठाना शुरू कर दिया है। वहीं यहां के विधायक व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की जमीन को भी मजबूती देना चाहते हैं। मालूम हो कि प्रदेश के सीएम अब तक यहां 18 बार आ चुके हैं। देश के गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार अमित शाह मथुरा आ रहे हैं। उससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते साल 2017 में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के चुनाव प्रचार में रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने आए थे।

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर पर सन्नाटा पसरना शुरू, सड़क की साफ-सफाई में जुटी नगर निगम की टीम