19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मथुरा में भीषण हादसा, बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो लोग जिंदा जले

मथुरा में एक अपाचे बाइक बिजली के पोल से रात करीब एक बजे टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा रात एक बजे के आसपास हुआ।

AI Generated Symbolic Image.

मथुरा में एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक बाइक बिजली के पोल से जाकर टकरा गई। बाइक के बिजली के पोल से टकराने की वजह से दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा मांट-वृंदावन मार्ग पर हाथी बाबा आश्रम के पास हुआ।

हादसा रात में करीब 1 बजे हाथी बाबा आश्रम हुआ। अलीगढ़ के रहने वाले आजाद ने हादसे की जानकारी पीआरवी को दी। सूचना में बताया गया कि एक अपाचे बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई है और 2 लोग जिंदा जल रहे हैं साथ में बाइक भी जल गई।

हादसे की सूचना पर पीआरवी 112 और दमकल की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दोनों ही युवकों का गर्दन से नीचे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया था।

मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया- पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में बिजली का खंभा भी टूट गया। अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : ‘दरोगा जी ने ही कर ली चोरी’, कपड़ों के थैले उठाकर चलते बने, CCTV से बच न सके