
Russian Wife
मथुरा. मथुरा में पति-पत्नी की अनबन ऐसे मुकाम पर पहुंच गई कि पति अपनी पत्नी को अकेले एक होटल के कमरे में सोता हुआ छोड़ भाग गया। मामला मथुरा जिले के वृन्दावन का है यहां परिवार के साथ आया एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कथित तौर पर होटल के कमरे में सोता छोड़कर गायब हो गया। साथ ही घुमाने लाए अपने बेटे को वह साथ ले गया। मामले में कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह का कहना है कि महेश नामक शख्स बेंगलुरु का रहने वाला है। उसने सात साल पहले रूस की नागरिक नादिया से शादी की थी। दोनों को एक बच्चा भी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों में काफी अनबन चल रही थी।
पत्नी ने बताया यह-
नादिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपने पति और पांच साल के बेटे के साथ वृन्दावन आए थे और प्रेम मंदिर के सामने एक होटल में रह रहे थे। होटल के कमरे में वह सो रही थी, लेकिन जब जागी तो न ही वहां पर पति था और न ही बेटा। नादिया ने काफी देर इंतजार किया पति के वापस न लौटने पर वह दोनों हाथों में बैग लिए प्रेम मंदिर के सामने रोड पर आ गई और पति व बेटे को ढूंढने लगी। यह देख ट्रैफिक पुलिस नादिया को एक इस्कॉन भक्त के साथ थाना वृंदावन के लिए भेजा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
09 Oct 2020 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
