मथुरा। जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने महिला थाने में अपने पति की शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और अब छोटे भाई या पिता के साथ हलाला का दबाव बना रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसका निकाह 31 दिसंबर 2017 को गाज़ियाबाद के साहिबाबाद निवासी शाहिद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन जैसे जैसे समय बीता उसका शौहर शाहिद और ससुरालीजन उसका उत्पीड़न करने लगे। गुड्डी ने आरोप लगाया कि शौहर और ससुरालीजन उस पर दहेज में अतिरिक्त 50 हज़ार रुपये और एक बुलट मोटर साइकिल की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि उसने जब दहेज में रुपये और मोटरसाइकल लाने में असमर्थता जताई तो उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। बाद में शौहर शाहिद ने तीन तलाक़ देकर निकल दिया जिसके बाद पीड़िता अपने मायके आ गई। पीड़िता का कहना है कि वो अपनी पहली पत्नी के साथ भी ऐसा कर चुका है। उसने पहले उससे निकाह किया फिर उसका हलाला कराया, उसके बाद फिर से पहली पत्नी से निकाह किया और फिर उसे तलाक देने के बाद पीड़िता से निकाह किया। इस तरह शाहिद का ये तीसरा निकाह हुआ। दो बार पहली पत्नी से और तीसरी बार उससे। अब वो उसके साथ भी वही दोहरा रहा है जो पहली पत्नी के साथ किया था। पीड़िता का कहना है कि उसे इस मामले में इंसाफ चाहिए ताकि शाहिद भविष्य में किसी और महिला के साथ ऐसा न कर सके। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।