5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवा साल का बेटा अपने शहीद पिता से करना चाहता है बात, देखें वीडियो

जम्मू कश्मीर में हुए वायुसेना का चॉपर क्रेश होने में शहीद हुए पंकज नौहवार

less than 1 minute read
Google source verification
India air force, Fighter plane, Air strike, Pakistan, Air strike in Pakistan, India, Pakistan murdabad, Child video, Video, Social media, Video viral, Viral video, Pakistan,ITBP, BSF, LOC, Bareilly, Mathura, PoK, Indian army, Agra, Indian Air Force, jem, air strike, Balakot,Sukhoi-30, Pulwama Terror attack, fighter plane, trishul Air base, Pulwama Revenge

सवा साल का बेटा अपने शहीद पिता से करना चाहता है बात, देखें वीडियो

मथुरा। जम्मू एवं कश्मीर के बड़गांव में शहीद हुए पंकज नौहवार की शादी 2015 में मेघना से हुई थी। उनका सवा साल का बेटा रुद्रांश सारी चीजों से बेखबर है। अपने परिवार के साथ कभी रोता है तो कभी हंसता है। चश्मे के कवर को हाथ में लेकर वह यह समझ रहा है कि उसके पास फोन है। बार-बार वह चश्मे के कवर को अपने कान से लगाता है। शायद अपने पापा से बात करना चाहता है। अभी सवा साल का है, इसलिए बोल नहीं सकता है। पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है। पंकज के रिश्तेदार फौरन सिंह ने बताया कि विंग कमांडर का फोन आया था। उन्होंने बताया कि पंकज का विमान क्रैश हो गया है। उन्होंने पंकज की तारीफ की। कहा कि जिस तरह से हमारा बेटा गया है, उसी तरह से पाकिस्तान का भी बेटा जाना चाहिए। हम बदला चाहते हैं।

जम्मू कश्मीर में वायुसेना विमान हादसे में शहीद पंकज को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

हाल ही में छुट्टी पर गए थे
पंकज नौहवार की 26 फरवरी को मां रेखा नौहवार और भाई अजय से बात हुई थी। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पंकज ने चॉपर से एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए उड़ान भरी थी। अचानक चॉपर गिर गया। इसमें वो शहीद हो गए। पंकज 24 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे। उनका पार्थिव शरीर आगरा से मथुरा ले जाया जा रहा है।