
सवा साल का बेटा अपने शहीद पिता से करना चाहता है बात, देखें वीडियो
मथुरा। जम्मू एवं कश्मीर के बड़गांव में शहीद हुए पंकज नौहवार की शादी 2015 में मेघना से हुई थी। उनका सवा साल का बेटा रुद्रांश सारी चीजों से बेखबर है। अपने परिवार के साथ कभी रोता है तो कभी हंसता है। चश्मे के कवर को हाथ में लेकर वह यह समझ रहा है कि उसके पास फोन है। बार-बार वह चश्मे के कवर को अपने कान से लगाता है। शायद अपने पापा से बात करना चाहता है। अभी सवा साल का है, इसलिए बोल नहीं सकता है। पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है। पंकज के रिश्तेदार फौरन सिंह ने बताया कि विंग कमांडर का फोन आया था। उन्होंने बताया कि पंकज का विमान क्रैश हो गया है। उन्होंने पंकज की तारीफ की। कहा कि जिस तरह से हमारा बेटा गया है, उसी तरह से पाकिस्तान का भी बेटा जाना चाहिए। हम बदला चाहते हैं।
हाल ही में छुट्टी पर गए थे
पंकज नौहवार की 26 फरवरी को मां रेखा नौहवार और भाई अजय से बात हुई थी। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पंकज ने चॉपर से एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए उड़ान भरी थी। अचानक चॉपर गिर गया। इसमें वो शहीद हो गए। पंकज 24 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे। उनका पार्थिव शरीर आगरा से मथुरा ले जाया जा रहा है।
Published on:
28 Feb 2019 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
