Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडर बना तो भाजपा की हार तय, अजय राय ने क्यों दिया ऐसा बयान?

मथुरा स्थित 'बांके बिहारी मंदिर' पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अगर भाजपा ने मंदिर और आस पास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ की तो अगले चुनाव में उसकी हार तय है। इसको लेकर उन्होंने क्या तर्क दिया, आइए समझते हैं।

2 min read
Google source verification
PC: IANS

PC: IANS

अजय राय ने कहा, "बांके बिहारी मंदिर जो एक ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो बहुत दुखद है। भाजपा ने जिन धार्मिक जगहों पर तोड़-फोड़ की है, वहां चुनाव हारी है। वाराणसी में तोड़-फोड़ हुआ था, नरेंद्र मोदी 7 राउंड चुनाव हारने के बाद मुश्किल से चुनाव जीते। उनके जीत का आंकड़ा बहुत कम हो गया।"

इसके बाद उन्होंने कहा, "भाजपा ने विकास और मंदिर के नाम पर अयोध्या में तोड़-फोड़ किया। लोकसभा चुनाव में उनका सांसद हारा। मथुरा में 500 साल पुरानी गलियों को तोड़ने की जो योजना भाजपा बना रही है। आगामी चुनाव में पार्टी यहां भी हारेगी। कांग्रेस पार्टी 'बांके बिहारी मंदिर' और गोस्वामी परिवार के साथ है।"

बांके बिहारी मंदिर में क्या होंगे बदलाव

'श्री बांके बिहारी मंदिर' को पांच एकड़ क्षेत्र में बांके बिहारी कॉरिडोर में बदलने का प्रस्ताव है। यह दो मंजिला बनाया जाएगा। इसमें तीन प्रवेश द्वार होंगे। यह कॉरिडोर मंदिर को यमुना नदी से जोड़ेगा जैसा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भी देखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मंदिर के खजाने से 500 करोड़ रुपये का उपयोग कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए किया जाएगा और यह जमीन ठाकुर बांके बिहारी जी के नाम पर ही रहेगी। सरकार का दावा है कि इससे श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल

गोस्वामी समाज विरोध में

गोस्वामी समाज और स्थानीय लोग कॉरिडोर प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे वृंदावन की प्राचीन कुंज गलियों और धार्मिक पहचान को नुकसान पहुंचेगा। गोस्वामी समाज की जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ कई दौर की बैठकें बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई हैं।

गोस्वामी समाज की धमकी

लोगों का कहना है कि बांके बिहारी मंदिर उनकी आस्था और सदियों से चली आ रही परंपरा का प्रतीक है, वे इसे किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने देंगे। गोस्वामी समाज ने धमकी दी है कि अगर कॉरिडोर प्रस्ताव को निरस्त नहीं किया गया तो वे ठाकुर बांके बिहारी जी को लेकर मंदिर और वृंदावन से पलायन कर सकते हैं।