18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर वृंदावन जा रहे हैं तो ध्यान दें, यहां बंद है बाहरी वाहनों की एंट्री, जानें वैकल्पिक रूट

Vrindavan Traffic Update: अक्षय तृतीया पर आज वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में देशभर से लाखों श्रद्धालु आएंगे। उनकी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस-प्रशासन ने नगर को चार जोन एवं आठ सेक्टर में बांटा है।बाहरी वाहनों के प्रवेश पर दो दिन रोक लगा दी है।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Apr 30, 2025

Mathura Vrindavan

Mathura Vrindavan

Vrindavan Traffic Update: अक्षय तृतीया पर आज वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के दुर्लभ दर्शन पाने को आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के चरण दर्शन करने के लिए वृंदावन में दर्शन/परिक्रमा हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालू आने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक प्लान में बदलाव कर दिया गया है। एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि वाहनों को प्रतिबन्धों से मुक्त रखा गया है।

ये है डायवर्जन प्लान

● छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेंगे ।

● गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेंगे।

● यमुना एक्सप्रेस-वे वृंदावन कट से वृंदावन होते हुए एचएच-19 को जाने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे राया कट से लक्ष्मीनगर तिराह से गोकुल बैराज मोड़ से टाउनशिप चौराहा एनएच-19 की ओर जा सकेंगे ।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

युमना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन की ओर आने वाले वाहनों के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है।

● दारुख पार्किंग ।
● पशुपैठ पार्किंग
● चौहान पार्किंग पानीघाट
● एमवीडीए पानीघाट पार्किंग
● पवनहंस हैलीपैड पार्किग
● मण्डी पार्किंग
● टीएफसी पार्किंग
● आईटीआई
● सौ-सैया पार्किंग

मथुरा शहर की ओर से वृंदावन आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क

● टीएफसी मैदान पार्किंग ।
● चौहान पार्किंग ।
● मंडी पार्किंग ।
● आईटीआई कॉलेज पार्किंग

एनएच-19 छटीकरा से आने वाले वाहनों की पार्किंग

● ठाकुर की पार्किंग
● वैष्णोदेवी मन्दिर पार्किंग
● रॉयल भारती कट पार्किंग
● बांके बिहारी पार्किंग
● फौजी की पार्किंग
● मल्टीलेवल पार्किंग

एनएच-19 जैंत कट से वृंदावन आने वाले वाहनों की पार्किंग

● गणेश सिटी पार्किंग
● छः शिखर के पास विजय मिलन मठ के सामने पार्किंग
● सुनरख तिराहा पार्किंग
● वीआईपी जादौन पार्किंग

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर करने जा रहे हैं बांके बिहारी के चरण दर्शन, जान लें मंदिर प्रशासन की एडवाइजरी

वृंदावन की यातायात व्यवस्था/प्रतिबंधित मार्ग

● छटीकरा से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।
● छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा।
● वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसें वृंदावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी।
● रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● वृंदावन कट , पानीगांव से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृंदावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
● पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृंदावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे
● ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से रामताल चौराहा एवं सुनरख रोड की ओर भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
● गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से वृन्दावन की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे ।