
World yoga day
मथुरा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मथुरा में जगह-जगह योग दिवस मनाया गया। मथुरा के मोहन पहलवान स्टेडियम में योग दिवस के मौके पर सैकड़ों स्त्री और पुरुषों ने योग कर शरीर को स्वस्थ बनाने के गुर सीखे। योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
योग करके किया शुभारंभ
मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम विकास एवं चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने योग शिविर का शुभारंभ कर योगा किया । सुबह 7:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों तक सभी ने योगा किया और शरीर में बीमारियों को दूर रखने के गुर सीखे। डॉ महेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि योगा हमारे लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि आज पांचवा विश्व योग दिवस मनाया गया है। 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी। योग करना भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है।
यह भी पढ़ें - International yoga Day: यहां देखें योगाभ्यास की शानदार तस्वीरें, जानिये कब से हुई इस दिवस की शुरुआत
स्वच्छता हमारी प्राथमिकता
उन्होंने स्वच्छता पर बोलते हुए कहा कि हर कोई स्वस्थ होगा तो देश स्वस्थ होगा और देश आगे बढ़ेगा। स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। स्वच्छता पर हम लोगों को ध्यान देना चाहिए।
Published on:
21 Jun 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
