28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी से पहले कान्हा की नगरी मथुरा हुई जलमग्न, सड़कों पर भरा पानी

पूरे देश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जानी है। शुक्रवार को भारी बारिश होने की वजह से कान्हा की नगरी मथुरा जलमग्न हो गई। सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Anand Shukla

Aug 23, 2024

Janmashtami 2024 before Kanha's nagari Mathura was submerged roads filled with water

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी से पहले कान्हा की नगरी मथुरा भारी बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गई है। सभी मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए हैं, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किल हो रही है। उन्हें घंटों तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

मथुराके नए बस स्टैंड से भूतेश्वर की तरफ आने वाली रोड पर भी जलभराव हो गया है। इसके कारण कई वाहन रास्ते में फंस गए हैं और जाम की स्थिति पैदा हो गई है। स्कूल की एक बस भी खराब हो गई, जिसके बच्चों को काफी दिक्कत हुई। बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

26 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी

शहर का यह हाल तब है जब 26 अगस्त को जन्माष्टमीमनाई जानी है। मथुरा वासियों को इस खास पर्व की तैयारी करनी है, जिसके लिए उन्हें बाजार खरीदारी करने के लिए भी जाना है। लेकिन उन्हें भारी बारिश के चलते अपने कामों के लिए पानी से भरी सड़कों पर चल कर जाना पड़ रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब शहर में बारिश के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के समय शहर में यही आलम रहता है। नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है। एक और स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस बार मथुरा में बहुत बारिश हुई है। इसकी वजह से सड़कों और पुल के नीचे जलभराव हो गया है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश के चलते सभी मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न

वहीं, राम नगरी अयोध्यासे आए एक व्यक्ति ने कहा, "मैं जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा के दर्शन करने मथुरा आया हूं। लेकिन भारी बारिश के चलते चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है। कान्हा के दर्शन करने की अभिलाषा है, लेकिन जलभराव के चलते कोई साधन नहीं मिल रहा है।"