22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी की शरण में पहुंचे कुमार विश्वास, ब्रज रज में लोटपोट हुए कविराज

मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर कवि कुमार विश्वास मथुरा पहुंचे हैं। उन्होंने यहां के साधु-संतों से आर्शीवाद लिया।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Anand Shukla

Aug 26, 2024

Janmashtami 2024 Kumar Vishwas reached Mathura played with soil of ramanreti ashram in Braj Raj

Janmashtami 2024: देश भर में धूमधाम से आज यानी सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमीमनाई जा रही है। मथुरा में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर कवि कुमार विश्वास मथुरा पहुंचे हैं। उन्होंने यहां के साधु-संतों से आर्शीवाद लिया।

कुमार विश्वास ने वृंदावन के बांके बिहारी में दर्शन किए और फिर श्री कृष्ण जन्म स्थल पहुंचे। वह गोकुल महावन के मध्य रमणरेती आश्रम भी गए। यहां उन्होंने गुरु शरणानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। आश्रम में उन्होंने रमण बिहारी के दर्शन किए और वहीं पर ब्रज रज में लोटपोट होकर मनौती मांगी।

ब्रज में आकर एक अलग ही आनंद आता है: कुमार विश्नास

कुमार विश्वास ने कहा कि ब्रज में आकर एक अलग ही आनंद आता है। यहां हर ओर से एक ऐसी सुगंध आती है, जो भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में समाहित कर देती है। उन्होंने कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस मौके पर मथुरा आए हैं।

कुमार विश्वास ने देशवासियों को जन्माष्टमी की दी बधाई

कुमार विश्वास ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वृंदावन में अपने- अपने श्याम ऊर्जा- सत्र के द्वितीय दिवस पर अपनी ओजस्वी वाणी के लिए प्रसिद्ध सनातन के प्रखर आचार्य पुंडरीक गोस्वामी जी की प्रेमिल उपस्थिति में हजारों ब्रजवासियों के साथ जो आनंद बरसा, उसके लिए अपने आराध्य भुवन मोहन कन्हैया के प्रति नतमस्तक हूं।"

वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "भुवन मोहन कन्हैया आप सबकी समस्त सदिच्छाएं पूर्ण करें।"

तीसरे पोस्ट में कुमार विश्वास ने लिखा, "वृंदावन में तीन दिवसीय अपने- अपने श्याम ऊर्जा-सत्र के प्रथम दिवस का आनंद अद्भुत रहा। दीदी मां की वात्सल्यपूर्ण उपस्थिति व आप सभी ब्रजवासियों के सरस स्नेह ने इस सुयोग की सार्थकता को शतगुणित कर दिया।"

यह भी पढ़ें:बंटेंगे तो कटेंगे’…,जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम योगी बोले- बांग्लादेश वाली गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए