16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़नः चेयरमैन

-बसपा की टिकट पर चुनाव लड़कर 2017 में हुए थे कोसीकला चेयरमैन निर्वाचित-पालिका के कर्मचारी के साथ विवाद के बाद मामले ने पकड़ा था तूल

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Nov 19, 2019

भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़नः चेयरमैन

भाजपा नेताओं के इशारे पर पुलिस कर रही उत्पीड़नः चेयरमैन

मथुरा। नगर पालिका परिषद कोसीकला के चेयरमैन ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेताओं के इशारे पर पुलिस काम कर रही है। पर्यावरण दिवस वाले दिन पालिका कर्मचारी के साथ हुए विवाद के बाद से ही पुलिस उसका लगातार उत्पीड़न कर रही है। समर्थकों के साथ सोमवार को चेयरमैन कोसीकला नरेन्द्र कुमार एसएसपी से उनके कार्यालय में मिले और अपना पक्ष रखा। उन्होंने एक प्रार्थनापत्र भी पुलिस कप्तान को सौंपा।

यह भी पढ़ें- पॉश कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, इस हालत में मिले युवक-युवतियां

नरेन्द्र कुमार ने शिकायती पत्र में कहा है कि वह बसपा से कोसीकला नगर पालिका परिषद चेयरमैन का चुनाव लड़े और 12 दिसम्बर 2017 को चेयरमैन निर्वाचित हुए। उसी दिन से कुछ शरारती तत्व और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता उनके परिवार को गुण्डा और बदमाश बताकर बदनाम कर रहे हैं। मेरा चेयरमैन बनना ही कुछ लोगों को नागवार गुजरा है क्योंकि मैं पिछड़ी जाति से आता हूं। मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराये जा रहे हैं। पालिका प्रशासन के कार्यों में भी अड़चन पैदा की जा रही है जिससे मैं लोगों की सेवा पूरी तत्परता से नहीं कर पा रहा हूं। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज कराई गयीं शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।