15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद: हाईकोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की अर्जी, नए सिरे से होगी सुनवाई

Krishna Janmabhoomi case: हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद 17 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। जिसके बाद आज फैसला सुनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mathura news

मथुरा में हिंदू पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन पर भी दावा कर रहा है।

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद में ईलाहाबाद हाईकोर्ट ने नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह ट्रस्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिकाओं को खारिज करते हुए ये आदेश दिया है।

हाईकोर्ट ने पूरे केस को मथुरा के जिला जज को वापस भेज दिया है। जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच ने सिविल जज के फैसले के खिलाफ मथुरा के जिला जज को नए सिरे से सुनवाई कर आदेश पारित करने को कहा है। अब पक्षकारों को मथुरा के जिला जज के यहां नए सिरे से अपनी दलीलें पेश करनी होगी।


क्या है पूरा केस
सिविल कोर्ट के सिविल सूट को खारिज करने के फैसले के खिलाफ श्रीकृष्ण विराजमान ने जिला जज के यहां रिवीजन अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी पर जिला जज ने सिविल कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए सुनवाई का आदेश पारित किया था। जिला जज के इस आदेश को ईदगाह ट्रस्ट कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर आज फैसला आया है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग को क्यों याद करने लगे योगी आदित्यनाथ

13 एकड़ जमीन का है विवाद
मथुरा का यह विवाद कुल 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक से जुड़ा है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास 10.9 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है जबकि ढाई एकड़ जमीन का मालिकाना हक शाही ईदगाह मस्जिद के पास है। हिंदू पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन पर भी दावा कर रहा है।