26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी पर कान्हा की नगरी में मंगला आरती के करें दर्शन, सब दुख हो जाएंगे दूर, देखें वीडियो

भगवान कृष्ण के जन्म से पूर्व की जाती है विशेष मंगला आरती कहा जाता है की कोई भी भक्त इस मंगला आरती के दर्शन करता है वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जात

2 min read
Google source verification
krishna janmashtami

krishna janmashtami

मथुरा। जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की मंगला आरती में आज भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई भगवान की मंगला आरती के दर्शन करने के लिए आतुर दिखाई दिया। इस आरती के जो भी दर्शन कर लेता है उसकी मानों सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं यही वजह है कि भगवान श्री कृष्ण की मंगला आरती के लिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपने आराध्य की आरती में शामिल होकर और आरती के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाते हैं। कृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में होने वाली ये विशेष मंगला आरती वर्ष भर में आज के दिन का बड़ा विशेष महत्व माना जाता है। सुबह से ही मंगला दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा और ये मंगला आरती सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई और लगभग सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक चली। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस मंगला आरती में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कान्हा की मस्ती में झूमे श्रद्धालु
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की इस जयकारे के साथ पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा और सभी श्रद्धालु कान्हा की मस्ती में सरोबोर हो गए, भक्तों ने मंगला आरती के दर्शन कर पुण्य कमाया और सभी भक्त भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में इतने डूब गए की सभी कष्ट और दुःखों को अपने से दूर कर भगवान की आराधना में मग्न हो गए। मंदिर के प्रांगण में जो भी भक्त आता है वो सभी मोह माया से दूर हो जाता है। कान्हा के आलावा उनको कोई भी नहीं दिखाई देता, जैसे ही भगवान की मंगला आरती के लिए पर्दा खुला सभी भक्तों ने जयकारा लगाते हुए अपने आराध्य को याद किया। वहीं मंदिर के पुजारी रामावतार पंडित जी ने बताया जो भी भक्त मंगला आरती के दर्शन करता है वो कभी भी कंगाल नहीं होता और हमेशा ही भगवान की कृपा उस पर बरसती रहती है।

ठाकुर जी से नहीं हटती नजर
भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु नविता ने बताया की हम लोग यहां हर दिन आते हैं और मंगला आरती के दर्शन कर इस समय बहुत ही अच्छा लग रहा है । आज कान्हा का जन्म भी मन रहा है और ठाकुर जी के दर्शन कर मन धन्य हो गया और ठाकुर जी का श्रृंगार इतना अद्भुत होता है की ठाकुर जी के ऊपर से नजर नहीं हटती ऐसा लगता है कि इसी तरह भगवान के दर्शन करते रहें। मंदिर के पुजारी रामावतार पंडित जी ने बताया भगवान कृष्ण के जन्म से पूर्व की जाती है विशेष मंगला आरती। कहा जाता है की कोई भी भक्त इस मंगला आरती के दर्शन करता है वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है जन्मस्थान पर होने वाली यह आरती जो भी भक्त करते है वह जन्म मरण के चक्र से छुट जाता है ।