मथुरा। फिल्म पद्मावत का विरोध लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गोवर्धन में क्षत्रिय समाज ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की अर्थी निकालकर अपना विरोध जाहिर किया। क्षत्रिय नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म पद्मावत रिलीज होती है तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। क्षत्रिय नेताओं ने पद्मावत फिल्म को प्रदर्शित करने वाले सिनेमाघर मालिकों को भी चेतावनी दी है।
सिनेमा घर और मालिक नहीं रहेंगे
प्रदेश ही नहीं देश भर में फिल्म पद्मावत का विरोध किया जा रहा है वहीं ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा ने मथुरा के गोवेर्धन में फ़िल्म पद्मावत के निर्माता संजय लीला भंसाली की अर्थी निकल कर विरोध दर्ज कराया गया। चेतावनी की अगर 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई तो मथुरा के सिनेमा हॉल नहीं रहेंगे और ना ही मालिक रहेंगे।

सरकार को चेतावनी
साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग कि है कि देश और प्रदेश में अमन चैन चाहते हैं तो फ़िल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए, अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा किसी भी हद तक जाकर फिल्म का विरोध करेगी।

कफ़न खरीदकर आयें दर्शक
ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जो भी दर्शक फिल्म पद्मावत को देखने आयें तो वो अपनी अर्थी का सामान घर पर रखकर आयें। ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष दिनेश राजपूत ने कहा कि हम इस फिल्म को रुकवाने के लिए किसी भी हद तक लड़ाई लड़ेंगे।