17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

क्षत्रिय नेता की धमकी, पद्मावत फिल्म देखने वाले कफन खरीदकर आएं

पद्मावत फिल्म का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ब्रज मण्डल क्षत्रिय महासभा ने फिल्म पद्मावक की रिलीज का विरोध किया है।

Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jan 24, 2018

मथुरा। फिल्म पद्मावत का विरोध लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। गोवर्धन में क्षत्रिय समाज ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की अर्थी निकालकर अपना विरोध जाहिर किया। क्षत्रिय नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर फिल्म पद्मावत रिलीज होती है तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। क्षत्रिय नेताओं ने पद्मावत फिल्म को प्रदर्शित करने वाले सिनेमाघर मालिकों को भी चेतावनी दी है।

सिनेमा घर और मालिक नहीं रहेंगे

प्रदेश ही नहीं देश भर में फिल्म पद्मावत का विरोध किया जा रहा है वहीं ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा ने मथुरा के गोवेर्धन में फ़िल्म पद्मावत के निर्माता संजय लीला भंसाली की अर्थी निकल कर विरोध दर्ज कराया गया। चेतावनी की अगर 25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई तो मथुरा के सिनेमा हॉल नहीं रहेंगे और ना ही मालिक रहेंगे।

 

Padmaavat controversy

सरकार को चेतावनी

साथ ही राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग कि है कि देश और प्रदेश में अमन चैन चाहते हैं तो फ़िल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए, अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा किसी भी हद तक जाकर फिल्म का विरोध करेगी।

Padmaavat controversy

कफ़न खरीदकर आयें दर्शक

ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने धमकी देते हुए कहा कि अगर जो भी दर्शक फिल्म पद्मावत को देखने आयें तो वो अपनी अर्थी का सामान घर पर रखकर आयें। ब्रज मंडल क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष दिनेश राजपूत ने कहा कि हम इस फिल्म को रुकवाने के लिए किसी भी हद तक लड़ाई लड़ेंगे।