
Sri krishna Janmabhoomi
मथुरा। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा छह जून, 2018 को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा पर बड़ी वारदात कर सकता है। गृह मंत्रालय को इस तरह का इनपुट मिला है। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार की रात्रि में ही सुरक्षा का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील न छोड़ी जाए। पुलिस अधीक्षक सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि किसी को दहशत में आने की जरूरत नहीं है। हम हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें
आतंकवादी अबू शेख रच रहा साजिश
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबू शेख श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर वारदात की साजिश रच रहा है। केन्द्रीय गृह विभाग से आतंकी वारदात का इनपुट मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुरक्षा सिद्धार्थ वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा का एक बार फिर जायजा लिया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के इलाके का भी जायजा लिया। सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा में कहीं कोई ढिलाई नहीं है।
यह भी पढ़ें
पिछले महीने भी दी गई थी धमकी
बता दें कि पिछले महीने भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अलावा बांके बिहारी मंदिर, मथुरा रिफाइनरी समेत की धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के बराबर में ही मस्जिद परिसर है। इसलिए मामला अधिक संवेदनशील है।
यह भी पढ़ें
आतंकवादियों की चाल संभव
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह आतंकवादियों की चाल हो सकती है। एक-दो बार की धमकी के बाद कोई घटना नहीं होती है तो फिर बाद में मिलने वाली धमकियों को हल्के में लिया जाता है। इस पर आतंकवादी वारदात कर देते हैं। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
Published on:
06 Jun 2018 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
