25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में गैस सिलेंडर फटने से इमारत गिरी, एक घायल

गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई नहीं था, पास में खड़े एक व्यक्ति के मामूली चोट आई

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jun 05, 2018

cylinder Blast

मथुरा में गैस सिलेंडर फटने से इमारत गिरी, एक घायल

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां के गोवर्धन रोड पर एक मकान के बाहर बने ढाबे में सिलेंडर फट गया। जिसकी वजह से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई नहीं था। पास में खड़े एक व्यक्ति के मामूली चोट आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

यह भी पढ़ें- एक महीने पहले लापता हुई किशोरी का अब तक नहीं लगा सुराग, पुलिस की कार्यशैली से आहत मां बैठी धरने पर

यह है मामला

मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों की जानकारी ली लेकिन जब उसे पता चला कि हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल है तो उसने राहत की सांस ली। दरअसल यहां के गोवर्धन रोड पर गिरधरपुर गांव के पास संतोष का मकान है। सन्तोष ने मकान के बाहर के हिस्से में एक ढाबा खोल रखा है। इसी ढाबे पर मंगलवार की सुबह अचानक तेज धमाका हुआ। लोग धमाके की आवाज सुनकर जब तक कुछ समझ पाते तब तक वहां दो मंजिला मकान धराशायी हो चुका था। मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस ने जब मकान में दबे लोगों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय वहां कोई नहीं था। पास में खड़े एक व्यक्ति के मामूली चोट आई जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि 29 मई को भी मथुरा में सिलेंडर फटने से हादसा हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें- मोटिवेशनल स्टोरीः इस युवक ने बचाई 13 साल की बालिका की जान, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें- World Environment Day किस्मत चमकाते हैं वृक्ष, जानिए किस राशि का व्यक्ति कौन सा पेड़ लगाए