मथुरा। वृन्दावन का बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट की। दरअसल जिला मंदसौर मध्य प्रदेश निवासी ओमप्रकाश अपने परिजनों के साथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हुए थे। गलती से वे लेडीज लाइन में प्रवेश कर गए। इसी बात पर आक्रोशित बांके बिहारी मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने ओमप्रकाश और उनके परिवार के साथ मारपीट शुरु कर दी। मंदिर में श्रद्धालु और निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।