मथुरा। जिले के थाना गोवर्धन क्षेत्र के प्रोहित पईसा में अज्ञात चोरों ने विनोद पुत्र बेनी माधव और दिनेश पुत्र कन्हैया के घर को एक ही रात में अपना निशाना बनाया और नगदी, मोबाइल सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब घर के सदस्यों की नींद खुली तो घर का सभी सामान इधर उधर बिखरा पड़ा मिला और टेबिल पर रखे हुए महंगे मोबाइल फ़ोन घायब मिले। लेकिन घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की ये हरकत कैद हो गई। इसके बाद घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।