21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमा मालिनी के लिये धर्मेन्द्र आए मैदान में, मांगे कुछ इस अंदाज में वोट कि जनता हुई लोटपोट, देखें वीडियो

फिल्म स्टार ने कहा- आपने हेमामालिनी को वोट नहीं दिया, तो मैं सौंख में टंकी पर चढ़ जाऊंगा।

2 min read
Google source verification
dharmendra

dharmendra

मथुरा। फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के समर्थन में उनके पति और अभिनेता धर्मेन्द्र ने फिल्मी स्टाइल में जनता से वोट मांगे। मथुरा के कस्बा सौंख गढ़वाल मैदान में हेमा मालिनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये धर्मेन्द्र ने कहा कि आपने हेमामालिनी को वोट नहीं दिया, तो मैं सौंख में टंकी पर चढ़ जाऊंगा। जनता की मांग पर शोले के अंदाज में यह डायलॉग बोलकर सिने स्टार धर्मेन्द्र ने जनता का दिल जीत लिया।

यहां थी सभा
भाजपा से मथुरा लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में फिल्म स्टार धर्मेन्द्र जनसभा संबोधित करने पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिये कस्बा सौंख गढ़वाल मैदान भीड़ से खचाखच भर गया था। जनता को संबोधित करते हुए सिने स्टार धर्मेन्द्र ने कहा कि वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें किसानों की पीड़ा मालूम है। उन्होंने जनता से देश, किसान, मजदूर, व्यापारियों के उत्थान के लिए भाजपा की ओर से लोकसभा प्रत्याशी हेमामालिनी के लिए वोट मांगे।

धर्मेन्द्र ने की ये अपील
धर्मेन्द्र ने कहा कि किसी के भी बहकावे में न आयें। पिछले 5 वर्षों में देश ने जो तरक्की की है, उसे जारी रखने के लिए हेमामालिनी का जीतना बहुत आवश्यक है। जनता की मांग पर उन्होंने शोले फिल्म का एक डायलॉग भी बोला, उन्होंने कहा कि जनता ने हेमामालिनी को पहले से ज्यादा समर्थन देकर संसद भेजा तो एक बार फिर सौंख आयेंगे।

ये रहे मौजूद
जनसभा के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, सहकारिता संघ के चेयरमैन व पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक आदि उपस्थित थे।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .