
up police
मथुरा। मथुरा पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बड़ी कार्रवाई की है। जनपद के ऐसे अपराधी तत्व जिनका आपराधिक इतिहास है, समाज में भय व आतंक व्याप्त है तथा कानून-व्यवस्था एवं चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं, उन्हें चिन्हित कराकर उनके विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गयी है। इस तरह के 58 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया गया है।
इन 58 लोगों पर हुई कार्रवाई
हैदरअली पुत्र पप्पू निवासी गौसना थाना जमुनापार, राकेश उर्फ चोहिया पुत्र बंगाली बाबू निवासी नगला पोला थाना जमुनापार, सूबेदार उर्फ राहुल पुत्र जयवीर सिंह निवासी सिहोरा थाना जमुनापार, सोनू पुत्र सिर्रा निवासी नींमगांव थाना गोवर्धन, शिवराम पुत्र रज्जो निवासी नींमगांव थाना गोवर्धन, किशनू पुत्र महावीर निवासी कोनई थाना गोवर्धन, नानक पुत्र निरौती निवासी नींमगांव थाना गोवर्धन, योगेश पुत्र सूघडी निवासी कोनई थाना गोवर्धन, प्रकाश पुत्र प्रहलाद निवासी कोनई थाना गोवर्धन, आरिफ उर्फ फटीरा पुत्र दीनू निवासी मडौरा थाना गोवर्धन, प्रवीन पुत्र हरवीर निवासी नगला साकी थाना गोवर्धन, मनोज पुत्र श्याम जाटव निवासी नगला साखी थाना गोवर्धन, पंकज पुत्र चन्द्रपाल निवासी नगला साखी थाना गोवर्धन, गुड्डू उर्फ योगेन्द्र पुत्र गरूवीर निवासी परसौली थाना नौहझील, नब्बे उर्फ निवेश पुत्र लालाराम निवासी पारसौली थाना नौहझील, धर्मेन्द्र पुत्र चैबसिंह निवासी कोलाना थाना नौहझील, अजीत पुत्र इकबाल निवासी खाजपुर थाना नौहझील, जगवीर पुत्र सुभाष निवासी मरहला थाना नौहझील, कुशलपाल पुत्र रिषीपाल निवासी मरहला थाना नौहझील, नेत्रपाल पुत्र रिषीपाल निवासी मरहला थाना नौहझील, राजू पुत्र बिजेन्द्र निवासी खुशलागढी थाना नौहझील, राकेश पुत्र बिजेन्द्र निवासी खुशलागढी थाना नौहझील, हिमांशू पुत्र उमेश निवासी नावली थाना नौहझील, शिवाजी पुत्र राजपाल निवासी उदयगढी थाना नौहझील, बादशाह पुत्र मुन्नाखां निवासी सल्ल थाना नौहझील, जुगनू पुत्र सुन्दर निवासी राजागढी थाना सुरीर, धर्मेन्द्र पुत्र श्यामवीर निवासी भगतन नगरिया थाना सुरीर, हेमन्त चैहान उर्फ बन्टी पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी मौजी थाना सुरीर, संदीप उर्फ सोनू निवासी राजन निवासी हरिया थाना सुरीर, अजय पुत्र श्रीपाल निवासी नगला हरिया थाना सुरीर, राजू पुत्र मोहन सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, उदय सिंह पुत्र पोप सिंह निवासी मांट राजा, वृन्दा पुत्र अतर सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, अन्नू पुत्र अतर सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, विक्रम पुत्र राजेन्द्र निवासी मांट राजा थाना मांट, राजेश पुत्र पोहप सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, टीकम पुत्र सोरन सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, हरिध्वज पुत्र दुर्गिंसह निवासी मांट राजा थाना मांट, नेम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, गिरीश राघव पुत्र पोहप सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट, राजू पुत्र जग्गी निवासी कुरकन्दा थाना फरह, मेम्बर पुत्र भरत सिंह निवासी झुडावई थाना फरह, कान्हा पुत्र राजेन्द्र निवासी जमालपुर थाना फरह, महेन्द्र सिंह पुत्र अलू निवासी सेरसा थाना फरह, भूपेन्द्र पुत्र महेन्द्र निवासी सेरसा थाना फरह, रवि पुत्र रामस्वरूप निवासी पिलुआ सादिकपुर थाना फरह, दिनेश पुत्र शंकर निवासी जमालपुर थाना फरह, गोपाल पुत्र छिद्दी निवासी कोह थाना फरह, सत्तो पुत्र जग्गी निवासी कुरकन्दा थाना फरह, शेरसिंह पुत्र भरत सिंह निवासी झुडावई थाना फॅरह, हंसा पुत्र जग्गी निवासी कुरकन्दा थाना फरह, सोनू पुत्र शंकर निवासी जमालपुर थाना फरह, जनक पुत्र डालचन्द्र निवासी मुस्तफाबाद थाना फरह, देवेन्द्र पुत्र जग्गो निवासी झुडावई थाना फरह, विनय निवासी झुडावई थाना फरह, निरंजन पुत्र राधेश्याम निवासी झुडावई थाना फरह, बल्ली पुत्र दर्याब निवासी झुडावई थाना फरह, हरिओम पुत्र पोहकर निवासी झुडावई थाना फरह पर गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गई है। मथुरा पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों का चिह्नीकरण किया जा रहा है। चिह्नीकरण करने के उपरान्त गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
09 Apr 2019 10:41 am
Published on:
09 Apr 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
