
पूर्व मंत्री की हेमा मालिनी को चुनौती, बोले- ऐसा करके दिखाएं तो हटा लेंगे गठबंधन प्रत्याशी, देखें वीडियो
मथुरा । लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी ने गोवर्धन रोड पर खेत में जाकर महिलाओं से बातचीत कर गेहूं की फसल काटी। विपक्ष ने इस लेकर हेमा मालिनी पर निशाना साधा है। साथ ही गेहूं काटने की चुनौती दी गई है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी को भी कोसा है।
एक बीघा गेहूं काटकर दिखाएं
सोमवार को मथुरा में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले बसपा नेता और मांट विधानसभा क्षेत्र से 7 बार से विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान सिने अभिनेत्री और भाजपा की प्रत्याशी पर निशाना साधा। श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि हेमा खेतों में गेहूं काट रही हैं लेकिन हमारा हेमा मालिनी से कोई मुकाबला नहीं है। हां इतना जरुर है कि हेमा मालिनी से एक बीघा गेहूं कटवा दो, हम गठबंधन के अपने प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह को मैदान से हटा लेंगे।
2014 के चुनाव में भी यही किया था
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी हेमा मालिनी ने इसी तरीके के से फोटो खिंचाए थे और उनकी इस अदाकारी पर वोटर भी उन पर लट्टू हो गए थे।
Published on:
01 Apr 2019 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
