
Krishna Janmashtami
मथुरा. देश में कोरोनावायरस (Corona virus) लगातार अपने पैर फैला रहा है और लाखों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इंसान तो इंसान अब भगवान को भी कोरोना के संक्रमण से अछूते नहीं रहे और संक्रमण ने भक्त और भगवान के बीच दूरी पैदा कर दी। हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के पर्व को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता था, लेकिन कोरोना के कहर ने इस पर्व पर इंसान के साथ-साथ भगवान को भी मायूस कर दिया। देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अपने आराध्य के दर्शन कर अपने आप को धन्य मानते थे और अजन्मे के जन्म का बेसब्री से इंतजार करते थे, लेकिन भगवान और भक्त के बीच में कोरोना दीवार बनकर खड़ा हो गया। इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान पर श्रद्धालुओं के दर्शन पर पाबंदी लगा दी गई है और भक्त अपने आराध्य के दर्शन ऑनलाइन ही कर सकेंगे। बाबजूद इसके भगवान कृष्ण की जन्मस्थली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर परिसर को विधुत सजावट से इस प्रकार सजाया गया है कि इसकी शोभा देखते ही बनती है। मंदिर के शिखर से लेकर पूरे मंदिर प्रांगण को बखूबी साज सज्जा से निखारा गया है । ऐसा नही लगता कि यहां लोगो के लिए इसे बंद किया है हर वर्ष की तरह ही इस मंदिर को सजाया गया है । तो वही मंदिर से इस बार ऑनलाइन ही भगवान के दर्शन भक्तों को कराए जाएँगे ।
पुष्पवृन्त पोशाक धारण कर भक्तों को राधा कृष्ण ने दिए दर्शन-
श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया आज राधा कृष्णा ने पुष्प वृन्त पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन दिए और लाइव प्रसारण के माध्यम से भक्त दर्शन कर रहे हैं। राधा कृष्ण की अलौकिक छटा देखते ही आनंद आ गया और भगवान श्री कृष्ण कल जन्म लेंगे इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण की इस सुंदर पोशाक को जरी रेशम से बनाया गया है। ठाकुर जी और श्री जी को नवरत्न नवरतन कंठा भी धारण कराया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्य चंद्रमा बनाया जा रहा है जो इस चांदनी को भी खेलेगा और भगवान उस चांदनी में जन्म लेंगे।
जमकर थिरके भक्त-
शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप कोरोना काल में कान्हा की नगरी के सभी मंदिरों को बंद करने का फैसला लिया गया था और मंदिर मैं चुनिंदा लोग ही भजन कीर्तन और पूजा कर सकेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान के प्रांगण में भगवान ढोल मृदंग और मजीरों की तान पर थिरकते नजर आए।
Published on:
11 Aug 2020 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
