
दूसरी जगह शादी तय होने से आहत थी युवती, प्रेमी संग एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान
मथुरा. वृंदावन के नगला रामताल में एक प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती की शादी दूसरी जगह तय होने से प्रेमी युगल आहत था। दोनों के बीच करीब चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन इसकी भनक न गांव में किसी को थी और न ही दोनों के परिजनों को। घटना के बाद से सभी लोग हैरान हैं।
ये है पूरा मामला
हरियाणा के होडल का रहने वाला 22 वर्षीय मनजीत बीते कुछ सालों से अपने नाना प्रेम सिंह के घर नगला रामताल में रह रहा है। यहां रहकर वो बिजली फिटिंग का काम करता था। करीब चार साल पहले मनजीत का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। बुधवार को युवती की शादी उसके परिजनों ने आगरा में तय कर दी। रिश्ता तय होने की बात दोनों को नागवार गुजरी। गुरुवार को युवती मनजीत से मिलने उसके घर गई। वहां एक कमरे में दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से पूरा गांव हैरान है। हैरानी की बात है कि युवक और युवती एक ही जाति के थे, आमने सामने घर होने के बावजूद उनके रिश्ते को लेकर किसी को भनक तक नहीं लगी। फिलहाल युवक का परिवार होडल से नगला रामताल पहुंच गया है। दोनों के परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।
Published on:
29 May 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
