9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा में मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, क्या कहते हैं एसपी ग्रामीण

Man who threatened to shoot Chief Minister arrested in Mathura मथुरा में मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी सामने आने के बाद पुलिस महकने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने धमकी देने वाले की पहचान कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने यह जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला पुलिस की गिरफ्त में (फोटो सोर्स- 'X' Mathura police वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- 'X' Mathura police वीडियो ग्रैब

Man who threatened to shoot Chief Minister arrested in Mathura मथुरा में मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सामने आया है। जिसका अपने चाचा के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने युवक की पहचान की और उसे 32 बोर के तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका अपने चाचा के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मथुरा के मांट थाना क्षेत्र की घटना

उत्तर प्रदेश के मथुरा के मांट थाना में मुख्यमंत्री को करने का एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने धमकी देने वाले युवा के को आईडेंटिफाई कर पकड़ लिया है। पकड़ा गया 27 वर्षीय अभियुक्त सुनीत उर्फ गटुवा निवासी नगला हरदयाल मांट का रहने वाला है। जो नशे का आदी है। इसका अपने चाचा के साथ जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण?

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा ने बताया कि एक युवक कनपटी में तमंचा लगा करके मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दे रहा है। मथुरा पुलिस में युवक को आईडेंटिफाई कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया है। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान सुनीत उर्फ गटुवा निवासी नगला हरदयाल मांट के रूप में हुई है।

तीसरी मंजिल से किया गया गिरफ्तार

सुनीत घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर धमकी दे रहा था। पुलिस काफी देर तक सुनीत से बातचीत करती रही। अंत में उसे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 32 बोर का देशी तमंचा भी मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जो भी तथ्य पाए जाएंगे। उसके अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।