23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को पटाखा बाजार में आग लग गई। इस दौरान कई दुकानों के पटाखे फटने लगे। आग लगने के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। इस भयावह हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोगों के झुलसने की सूचना है। वहीं हादसे के बाद दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification
massive fire in the firecracker market of Mathura Heartbreaking pictures out

मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग , सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें

यूपी के मथुरा जिले में दीपावली पर सजे पटाखा बाजार में रविवार को आग लग गई। इसमें लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए। दीपावली पर्व पर मथुरा जिले में राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में जिला प्रशासन की ओर से 24 अस्थायी पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी।

हादसे के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे।

हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत 12 लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में 4 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

दीपावली के दिन दोपहर में लोग यहां खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पटाखा बाजार में आग लग गई। भारी मात्रा में आतिशबाजी का सामान होने के चलते हादसे ने बड़ा रूप ले लिया।

हादसे में 12 से अधिक लोगों के झुलसने की जानकारी पुलिस ने दी है।

हादसे में लोग बुरी तरह से झुलस गए।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।