scriptराजा मान सिंह हत्याकांड : डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा | Mathura Court decision over bharatpur raja maan singh encounter case | Patrika News

राजा मान सिंह हत्याकांड : डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा

locationमथुराPublished: Jul 22, 2020 07:27:31 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– 35 साल बाद आया ऐतिहासिक फैसला- जिला सत्र एवं न्यायालय, मथुरा की न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर ने दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

राजा मान सिंह हत्याकांड : डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा

राजा मान सिंह हत्याकांड : डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा

मथुरा. 35 वर्ष पहले भरतपुर के राजा मान सिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिला सत्र एवं न्यायालय, मथुरा की न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर ने सभी दोषियों को सजा सुनाई है। मंगलवार को 18 में 11 आरोपितों को दोषी करार दिया गया, जबकि तीन को बरी कर दिया गया था। एक आरोपित पहले ही बरी हो चुका है। 35 साल बाद हत्याकांड के दोषियों को सजा सुनाई गई है। परिजनों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने केस मथुरा में ट्रांसफर कर दिया था। राजा मानसिंह की बेटी दीपा कौर ने अदालत के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि देर है, लेकिन अंधेर नहीं।
21 फरवरी 1985 को पुलिस एनकाउंटर में राजा मानसिंह की उस वक्त मौत हो गई थी, जब वह चुनाव प्रचार के दौरान डीग अनाज मंडी में थे। मुख्य आरोपी डीएसपी कान सिंह भाटी समेत 18 पुलिसवाले फर्जी एनकाउंटर के आरोपित थे। 20 फरवरी 1985 यानी एनकाउंटर से एक दिन पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ने राजा मान सिंह पर अपनी जोगा गाड़ी से हेलिकॉप्टर और मंच तोड़ने का आरोप लगाया था। इसे लेकर राजा मानसिंह के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये थे। घटना के वक्त राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। एनकाउंटर के बाद सीबीआई ने मामले में डीएसपी कान सिंह भाटी सहित 17 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप पत्र सीबीआई ने दाखिल किया था। मामले की सुनवाई मथुरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रही है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जबकि परिजनों ने फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था।
इनको मिला आजीवन कारावास
डिप्टी एसपी कान सिंह भाटी, एसएचओ डीग वीरेंद्र सिंह, चालक महेंद्र सिंह, कांस्टेबल नेकीराम, सुखराम, कुलदीप सिंह, आरएसी के हेड कांस्टेबल जीवाराम, भंवर सिंह, कांस्टेबल हरी सिंह, शेर सिंह, छत्तर सिंह, पदमाराम, जगमोहन, पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल हरी किशन, इंस्पेक्टर कान सिंह सिरबी, एसआइ रवि शेखर, कांस्टेबल गोविन्द प्रसाद, एएसआइ सीताराम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो