5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura News: खुद चलने लगी लोहे की सीढ़ी, जिसने देखा ये नजारा रह गया दंग, जाने पूरा मामला

Mathura News : मथुरा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लोहे की सीढ़ी अपने आप चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mathura News: खुद चलने लगी लोहे की सीढ़ी, जिसने देखा ये नजारा रह गया दंग, जाने पूरा मामला

Mathura News: खुद चलने लगी लोहे की सीढ़ी, जिसने देखा ये नजारा रह गया दंग, जाने पूरा मामला

Mathura News : मथुरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको मथुरा के वृंदावन के रुकमणी विहार स्थित एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। इसमें फर्श पर रखी एक लोहे की सीढ़ी अचानक आगे बढ़ रही है। सीढ़ी इस तरह आगे बढ़ रही है, जैसे कोई चार पैरों वाला जानवर इसको चलता है। जिसने यह नजारा देखा वह दंग रह गया। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे भूतिया सीढ़ी बता रहा है तो कोई इसे महज एक इत्तफाक कह रहा है। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई।

मथुरा में इस तरह की घटनाएं आम
वहीं मथुरा में देवरहा बाबा आश्रम के पंडित मूल चंद का कहना है कि इस तरह की अजीबों गरीब घटनाएं मथुरा में होना आम बात है। उन्होंने कहा कि माना जाता कि आज भी मथुरा के आसपास भूत प्रेत की ऐसी शक्तियों का वास है। ऐसी शक्तियों के द्वारा ही इस तरह की हरकतें की जाती हैं। वहीं किसी ने इस घटना को मात्र एक इतेंफाक बताया है।

इससे पहले भी कई बार मथुरा की गलियों में तरह—तरह की आवाजें गूंजने की घटनाएं होती रही है। पंडित मूलचंद कहते हैं कि एक बार तो उनके आश्रम की नाव यमुना के दूसरे छोर पर बंधी हुई मिली थी। जबकि नाव को लेकर आश्रम का कोई व्यक्ति भी नहीं गया। उन्होंने बताया कि कभी—कभी गाय का दूध प्राकृतिक रूप से किसी के द्वारा पीने की घटनाएं हुई है। जो कि मथुरा जिले में आम है। गाय का दूध थन से कौन पीता है ये आजतक काई नहीं बता सका है।