20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा-रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 7 लोगों की मौत

Mathura News: रायबरेली-मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mathura raebareli highway expressway accident 4 people died

यूपी में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा मथुरा में हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा रायबरेली में हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

मथुरा में चार लोगों की मौत
मथुरा में नेशनल हाइवे पर देर रात तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कार सवार युवक अलीगढ़ से शनिदेव मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बड़ा हादसा: पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

रायबरेली में तीन लोगों की मौत
रायबरेली में सड़क किनारे खड़े ट्रक में आल्टो कार टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। फिलहाल, बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से बच्चों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।