
यूपी में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा मथुरा में हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा रायबरेली में हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
मथुरा में चार लोगों की मौत
मथुरा में नेशनल हाइवे पर देर रात तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कार सवार युवक अलीगढ़ से शनिदेव मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बड़ा हादसा: पुराने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 की मौत, 3 बच्चे भी शामिल
रायबरेली में तीन लोगों की मौत
रायबरेली में सड़क किनारे खड़े ट्रक में आल्टो कार टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। फिलहाल, बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से बच्चों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
Updated on:
16 Sept 2023 10:36 am
Published on:
16 Sept 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
