
Premanand Maharaj: संत प्रेमानन्द महाराज की बढ़ती लोकप्रियता के कारण नई मुश्किलें सामने आ रही हैं। आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस से उनकी आवाज में छेड़छाड़ कर वीडियो बनाये जा रहे हैं। इसके बाद मनमाने तरीके से उनको सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। इसको लेकर श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की ओर से अपील जारी की गई है। ऐसे व्यक्तियों से कहा गया है कि इस तरह के वीडियो न बनाएं और न समर्थन करें।
श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से जारी सूचना में लिखा गया है, "आप सभी को सूचित व सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी व उपदेशों को Artificial Intelligence (AI) के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित करके या मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर Social Media Platforms पर डाल रहे हैं जो कि बिल्कुल ही मर्यादा व कानून के खिलाफ है। अतः आप सभी से प्रार्थना व निवेदन है कि पूज्य महाराज जी की वाणी की गरिमा उनकी मूलभूत भाषा शैली में ही बनी रहे इसलिए कोई भी AI का प्रयोग कर ऐसी Videos ना बनाएं ना समर्थन करें या ना ही कहीं Share करें ।"
इसके अलावा एक और सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा (Branch) नहीं है। श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि / फ्लैट / प्लीट एवं भवन निर्माण आदि का विक्रय (Sale) का कार्य नहीं किया जाता है। आश्रम का कहीं भी किसी भी प्रकार का होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल,चिकित्सालय, गुरुकुल और विद्यालय नहीं है। आश्रम की कोई भी गौशाला नहीं है।
आश्रम की किसी प्रकार की कण्ठी-माला, छवि, पूजा श्रृंगार सामग्री आदि की कोई भी दुकान (Online & Offline Shop )नहीं है। आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन (Advertisement) नहीं किया जाता है। आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम निःशुल्क (Free)है। इसके लिए एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना अनिवार्य है। कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें।
पूज्य सद्गुरुदेव श्री हित प्रेमानन्द गोविंद शरण जी महाराज व श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम का नाम जोड़कर कोई भी व्यक्ति, शिष्य परिकर, संत वेषधारी, उपरोक्त किसी भी विषय में अगर कोई आपको भ्रमित करता है तो ऐसे व्यक्तियों से सावधान व सतर्क रहें एवं उनके झांसे में न आयें। सही जानकारी श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के सेवा भवन (Office) या पूछताछ केन्द्र (Enquiry Counter) से ही प्राप्त करें।
Updated on:
07 Apr 2025 10:28 am
Published on:
07 Apr 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
