24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल हुआ बैन, एंट्री से पहले ही इस खास पॉउच में पैक करना होगा फोन

बांके बिहारी मंदिर में भक्त दर्शन करने के बाद उनके वीडियो और फोटो खींचने के लिए रुकते थे, जिस वजह से मंदिर परिसर में काफी भीड़ हो जाती थी।

less than 1 minute read
Google source verification
rajfhsdjkhfg.jpg

वृंदावन में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। मंदिर में भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत मंदिर परिसर में भक्तों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिलेगी।

भक्त बनाते हैं वीडियो, लेते हैं सेल्फी
दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में भक्त दर्शन करने के बाद उनके वीडियो और फोटो खींचने के लिए रुकते थे, जिस वजह से मंदिर परिसर में काफी भीड़ हो जाती थी। ऐसे में अगर मोबाइल पर बैन लगा दिया जाएगा तो भक्त सीधे दर्शन करने बाहर निकल जाएंगे। यानी कि अब भक्त बांके बिहारी जी के दर्शन के साथ-साथ वीडियो और फोटो नहीं खींच सकेंगे।

मंदिर में हुआ ट्रायल
प्रशासन ने 18 अक्टूबर को इसके लिए पहला ट्रायल किया। इस ट्रायल में मंदिर में जाने वाले भक्तों के मोबाइल फोन को एक पैकेट में लॉक किया गया और बाहर निकलते ही उनके फोन के लॉक को खोल दिया गया। पीएसए डिजिटल इंडिया प्राइवेट कंपनी ने इस ट्रायल को किया और श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिए।


यह भी पढ़ें: यूपी के 4 ऐसे समलैंगिक जोड़े, जिनकी शादी बनी चर्चा का विषय

कैसे लॉक होगा मोबाइल?
बांके बिहारी मंदिर में एंट्री से पहले भक्तों के मोबाइल को एक लाल रंग के पाउच में डाला जाएगा। इस पाउच में एक कोड लगा होगा, जिसकी मदद से फोन पाउच में लॉक हो जाएगा। मोबाइल लॉक होने के बाद ही भक्त मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे। मोबाइल के पाउच में होने की वजह से भक्त मंदिर के अंदर उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और जैसे ही वो मंदिर से बाहर निकलेंगे, कंपनी के कुछ लोग वहां मौजूद होंगे। वे लोग उनके मोबाइल के पाउच को अनलॉक करके मोबाइल उन्हें दे देंगे।