
मथुरा। एक लाख रुपये बहुत बड़ी रकम नहीं होती, लेकिन इस रकम के लिए दो बच्चो की मां दोबारा सुहागिन बन गई। उसने रकम मिलने के बाद वृंदावन में दूसरी शादी रचा ली। शादी के तीन दिन बाद उसे जब बच्चों की याद आई, तो उसने वहां से माल समेटकर भागने का प्लान बनाया, लेकिन दूसरे पति ने उसे पकड़ लिया। महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
यहां का है मामला
ये मामला वृंदावन का है। यहां के रहने वाले गोसेवक रामचरन गुर्जर के हरियाणा निवासी रिश्तेदार ने बताया कि मध्य प्रदेश की एक महिला पैसे लेकर शादी कराती है। रामचरन का विवाह नहीं हुआ था, इसलिए वे रिश्तेदार की बातों में आ गए और शादी करने के लिए तैयार हुए। उन्होंने मध्य प्रदेश की रहने वाली राधा नामक इस महिला से बात कर ली। एक जुलाई को राधा ने एक लाख 20 हजार रुपये लेकर रामचरन की शादी भी करा दी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था।
शाादी के तीन दिन बाद
शादी के तीन दिन बाद रात को जो हुआ, वो देखकर रामचरन हैरान रह गए। रात के समय नई नवेली दुल्हन घर का माल समेटकर भागने की तैयारी कर रही थी। रामचरन ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। उसका पति और दो बच्चे भी हैं, जो मध्य प्रदेश में रहते हैं। महिला ने एक लाख रुपये के लालच में ये विवाह किया था।
पुलिस कर रही पूछताछवहीं इस मामले में पीड़ित रामचरन की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी महिला से भी पूछताछ कर रही है, वहीं उस महिला की भी तलाश की जा रही है, जो पैसे लेकर शादी कराती है।
Published on:
06 Jul 2019 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
