20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम ने छेड़ी पक्षियों के लिए मुहिम, जुड़ गए सैकड़ों हाथ

पशु पक्षियों को बचाने के लिए आगे आए लोग, पानी के लिए घरों में रखेंगे पात्र लिया संकल्प

2 min read
Google source verification
bird

मासूम ने छेड़ी पक्षियों के लिए मुहिम, जुड़ गए सैकड़ों हाथ

मथुरा। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। पशु पक्षी व्याकुल हो रहे हैं। एक मासूम ने पर्यावरण और पशु पक्षियों को बचाने के लिए मुहिम छेड़ दी, जिसमें दर्जनों हाथ आगे बढ़े। यह मुहिम उन पक्षियों के लिए है जो पानी के लिए दर दर भटकते हैं। इन लोगों ने दर्जनों पात्र लगाए, जिस में दाना और पानी पक्षियों के लिए रखा गया। सभी से अपील की कि वह अपने घर ऑफिस या जहां वह रहते हैं, एक पात्र जरूर लगाएं ताकि जो पक्षी हैं वह इस भीषण गर्मी में पानी पी सकें।

पानी और दाने की व्यवस्था
मथुरा की पार्षद रश्मि शर्मा और श्वेता शर्मा ने मासूम की मुहिम को आगे बढ़ाया। पक्षियों को बचाने के लिए सौ पानी और खाने के पात्र रखे गए। जिसमें चावल और पानी रखा जाएगा। ताकि पक्षी इस गर्मी में अपना कंठ तर कर सकें। पार्षद रश्मि शर्मा और पार्षद श्वेता शर्मा ने बताया कि जिस तरह से दिनों दिन जो पर्यावरण है वह बिगड़ रहा है और इस बिगड़ते हुए पर्यावरण के साथ-साथ पशु-पक्षी भी परेशान हैं। उन्हें पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है दाना चुगने के लिए नहीं मिल रहा है। उनकी बेटी ने एक सोच पैदा की। इसके बाद सभी ने सोचा कि जब हम अपने लिए इतना कुछ कर सकते हैं तो पक्षियों के लिए क्यों कुछ नहीं कर सकते तो। इसलिए पात्रों को लगाया है, जिससे कि यहां अधिक से अधिक पक्षी आएं वे पानी और दाना खा सकें। पशु पक्षियों को बचाना बहुत जरूरी है क्योंकि इन्हीं से हमारा जीवन है। उन्होंने कहा कि सभी ने संकल्प लिया है। कि पात्रों में पानी और भोजन को हर रोज रखा जाएगा। पक्षियों को दाना पानी दिलाने की इस मुहिम में एक छोटी बच्ची के चेहरे पर जो खुशी थी, उसका अनुमान लगाना मुश्किल है। बच्ची ने सभी को प्रतिदिन पात्रों में दाना पानी देने के लिए संकल्प दिलाया।