
यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती कार बनी आघ का गोला, देखें वीडियो
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही कार सवारों ने बमुश्किल कार से कूद अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
ये है मामला
थाना महावन क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 120 पर चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में सवार दोनों लोगों ने कार में से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में लगी आग की सूचना यमुना एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यमुना एक्सप्रेसवे की टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ और समय रहते दोनों कार सवारों की जान बच गई।
कार सवार सुरेश मिस्त्री ने बताया कि हम लोग मथुरा से आगरा की तरफ जा रहे थे और यहां चढ़ते ही कार्य के डेस्क बोर्ड में धुआं उठने लगा हम लोगों ने कार को साइड में लगाया और देखा तो कार में आग लगी हुई थी। कूदकर हम लोगों ने जान बचाई कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेसवे कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
Published on:
01 Jun 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
