21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा

डॉक्टर की अनुपस्थिति में एमआर ने दवाइयां लिख कर किया कमीशन का खेल, वीडियो वायरल

जिलाअस्पताल के कमरा नंबर 10 में संचालित दंत चिकित्सा विभाग का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक प्राइवेट मेडिकल कंपनी की एमआर मरीजों को दवाइयां लिख रही हैं।

Google source verification

मथुरा. जिला अस्पताल के कमरा नंबर 10 में संचालित दंत चिकित्सा विभाग का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक प्राइवेट मेडिकल कंपनी की एमआर मरीजों को दवाइयां लिख रही हैं। दरअसल, यहां गरीब मरीजों को प्रोटीन पाउडर और प्रोटीन सिरप लिख कर कमीशन का मोटा खेल खेला जा रहा है।

इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के होलीगेट मंडल के मंत्री गौरव बंसल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि जिला अस्पताल में डॉक्टर की जगह प्राइवेट कंपनी की एमआर मरीजों को दवाएं लिख रही है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मामला सही पाया गया और इसका वीडियो बना लिया। वहीं जब इस विषय में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। वीडियो दिखाए जाने पर उन्होंने मामले का संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही। सीएमएस ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को सरकारी की बजाए प्राइवेट दवाएं लिखे जाने के सवाल पर भी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया।