
गोकुल में नंदोत्सव की धूम, भक्तों ने जमकर लुटाये उपहार
मथुरा। मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद आज उनकी क्रीड़ास्थली गोकुल में नंदोत्सव की धूम मची हुई है। सभी गोकुलवासी अपने कृष्ण लला के जन्म की खुशियां मना रहे है, हर कोई इसी ख़ुशी में झूम रहा है।
जमकर लुटे उपहार
गोकुल में नंदोत्सव, नंद-चौक पर मनाने की परम्परा रही है, इसीके चलते आज नन्द चौक पर कृष्ण लला के जन्म की ख़ुशी मनाई जा रही है। यहां कृष्ण लला को झूले में बैठाया गया है और नन्द भवन के मुख्य मंदिर के सेवायत पुजारियों द्वारा बधाई गायन कर सभी को कृष्ण लला के जन्म की बधाई दी जा रही है। इस मौके पर सेवायत पुजारी नन्द चौक पर मौजूद भक्तों की भीड़ पर प्रसाद स्वरूप चरणामृत। कृष्ण लला के खिलौने, मोती और अन्य आभूषण लुटाते हैं। गोकुल में विधिवत रूप से नंदोत्सव शुरू होने से पहले नन्द भवन के मुख्य मंदिर से नन्द चौक तक एक शोभा यात्रा निकाली जाती है और जिसमें कृष्ण लला को पालकी में बैठाकार नन्द चौक लाया जाता है। इस दौरान भक्तगण बधाई स्वरूप बांटे जाने वाले उपहार लेकर नाचते गाते हुये चलते हैं।
Published on:
25 Aug 2019 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
