
PM Modi LIVE:कचरा से प्लास्टिक बीनने वाली महिलाओं के बीच चप्पल उतारकर बैठे प्रधानमंत्री
मथुरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वेटरिनरी विश्वविद्यालय के प्रांगण कचरे से प्लास्टिक बीनने का प्रक्रिया देखी। महिलाओँ ने दिखाया कि किस तरह से कचरा प्रबंधन कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं से बातचीत की। प्रधानमंत्री से मिलकर महिलाएं प्रफुल्लित हो उठीं। महिलाओं को उस समय आश्चर्य हुआ जब प्रधानमंत्री उनके साथ चप्पल उतारकर बैठे।
निस्तारण भी दिखाया
पीएम मोदी ने कचरे के ढेर में से प्लास्टिक बीनने या छंटाई करने वाली महिलाओं से मुलाकात की। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता ही सेवा के तहत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की स्टॉल लगाई गई। इसी दौरान एक पंडाल में महिलाओं ने प्रधानमंत्री के सामने असली तस्वीर प्रस्तुत की। उन्होंने यह भी दिखाया कि किस तरह से प्लास्टिक का निस्तारण किया जाता है।
प्लास्टिक बीनकर परिवार पाल रहीं
बता दें कि प्रधानमंत्री ने जिन महिलाओं से भेंट की है, वे कचरे से प्लास्टिक बीनकर ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। नई बस्ती निवासी रजिया, अंजुम आदि ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे प्रधानमंत्री से मिल पाईं।
Published on:
11 Sept 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
