
निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता संत सीताराम दास महाराज
मथुरा। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता संत सीताराम दास महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजनीति के कारण मंदिर अब तक नहीं बन पाया। 25 सालों से भगवान राम टैंट में बैठें हैं। हमें सरकार से भी न कोई आशा है और न ही भरोसा है। हमे सिर्फ कानून पर भरोसा है। हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही आदेश आएगा, हम वहां पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाएंगे।
चीफ जस्टिस की तारीफ की
निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता संत सीताराम दास महाराज बोले जिस प्रकार से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इस केस की सुनवाई कर रहे हैं, हर दिन इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हो रही है, उससे उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक इस केस का फैसला आ जाएगा। हमने सारे दस्तावेज वहां उपस्थित कर दिए हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही ये फैसला निर्मोही अखाड़े के पक्ष में आएगा और रामजी जल्दी ही मंदिर में विराजेंगे और हिंदू लोग उनके दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
राजनीति के कारण 25 साल से भगवान टैंट में बैठे
निर्मोही अखाड़ा के प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति के कारण से 25 साल से भगवान राम टैंट में बैठे हुए हैं। यदि राजनीति न होती तो मंदिर कब का बन गया होता। सौभाग्य से अभी राजनीति बंद है और रोजाना सुनवाई चालू है। इससे लगता है कि राम जी जल्दी ही मंदिर में विराजेंगे।
सरकार पर नहीं हमें कोर्ट पर भरोसा
उन्होंने कहा कि इस मामले से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। हमें न सरकार से कोई आशा है और न ही भरोसा है। हम तो कोर्ट और कानून पर भरोसा करते हैं। जैसे ही हमें कोर्ट से आदेश मिलेगा, हम मंदिर बनाएंगे।
Published on:
06 Sept 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
