
मथुरा. नए साल का आगाज अपने आराध्य के दर्शनों के साथ करने के लिए पिछले दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे और जन जन के आराध्य बांके बिहारी मंदिर में भीड़ का अत्यधिक दबाब देखने को मिला। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी इसे जरूरी रखा गया है।
एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों और मंदिर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्चना सिंह ने मंदिर प्रबंधन को आदेश दिए हैं। कोर्ट ने मंदिर आने वाले बाहरी दर्शनार्थियों को आरटीपीसीआर रिर्पोट लाना अनिवार्य किया गया है।
जज ने दिए आदेश
सिविल जज द्वारा मंदिर प्रबंधक को जारी आदेश में प्रवेश मार्ग पर काविड टेस्टिंग डैस्क बनाने, कोविड नियमों का कडाई से पालन कराने एवं शान्ति पूर्ण दर्शन व्यवस्था हेतु मंदिर परिसर में पुलिस/पैरा मिलट्री फोर्स तैनात कराने, सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने, मंदिर में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग, मास्क, हैन्ड सेनेटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन कराने, मंदिर में निकास हेतु निकास मार्गों से लगी गलियों में भीड को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों की स्थायी ड्यूटी लगवाने के अलावा मा. न्यायालय द्वारा रिट सं. 52024 वर्ष 2004 में पारित मंदिर परिसर के नक्शा में वर्तमान में बढ रही भीड़ के अप्रत्याशित दबाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त नक्शा में संशोधन करके मंदिर में स्थायी वन-वे व्यवस्था जिसमें मंदिर के गेट सं. 2 व 3 से प्रवेश व गेट सं. 1 व 4 से निकास कराने और गेट सं. 5 को गोस्वामी समाज के लिए आरक्षित रखने के आदेश दिये गये है।
Updated on:
06 Jan 2022 07:11 pm
Published on:
06 Jan 2022 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
