
DHFL Scam मामले में सीएम का पुतला दहन करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता लिए हिरासत में
मथुरा। यूपीपीसीएल में कर्मचारी भविष्यनिधि घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकास मार्केट पर अपना विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश कर रहे आधा दर्जन एनएसएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें- करने पहुंचे थे पुतला दहन, नेता जी खुद ही झुलस गए
ये है मामला
उत्तर प्रदेश में हुए यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के पीएफ घोटाले के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा विकास मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतले को जलाने की भी योजना थी, लेकिन इससे पहले ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात विनय कुमार चौहान ने बताया कि 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और जेल भेज दिया है। यह लोग मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने वाले थे।
Published on:
08 Nov 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
