
बारात निकलने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। लेकिन दूल्हे के फोन पर 24 घंटे पहले एक फोटो आती है। जिसे देखकर वह दंग रह जाता है। जिसके बाद दूल्हे ने बारात ले जाने से मना कर दिया। दरअसल, मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की बारात डीग, राजस्थान को जाने वाली थी। लेकिन तभी किसी शरारती तत्व ने दुल्हन की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी।
फोटो देख घरवालों ने बारात लाने से मना कर दिया
दूल्हें के घरवालों ने जब फोटो देखी तो उन्होंने बारात ले जाने से मना कर दिया। इससे मामला काफी गरमा गया। रविवार को दिनभर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। जब बात नहीें बनी तो शाम को दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ शादी तोड़ने का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि वर पक्ष के लोगों को दान-दहेज दिया जा चुका है। पुलिस प्रयास कर रही है कि दोनों पक्षों में सुलह हो जाए। वहीं फोटो वायरल करने वाले की तलाश भी जारी है।
Published on:
04 Dec 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
