मथुरा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव और फायरिंग में एक की मौत, 11 लोग घायल
Highlights:
-पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
-आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा। जनपद में एक बार फिर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जिसमें पथराव और फायरिंग में एक की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: बैरिकेड़ तोड़कर दिल्ली में घुसे किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, भांजी लाठियां
दरअसल, मामला तेहरा गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव के ही पहने वाले सुंदर खान का बेटा अजय सोमवार शाम सुरीर से ट्रैक्टर से गेहूं के कट्टे लादकर घर लौटा था। इस दौरान वह अपने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा कर करे गेहूं के कट्टे उतार रहा था। आरोप है कि तभी गांव का एक व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर आया। इस दौरान ट्रैक्टर रास्ते में खड़ा होने के कारण वह कार नहीं निकाल सका। जिसके बाद वह गाली गलौच करते हुए वहां से चला गया।
यह भी देखें: 26 जनवरी को लेकर कप्तान का पैदल मार्ग
आरोप है कि कुछ देर बाद कार में सवार व्यक्ति शराब पीकर अपने 8-10 साथियों के साथ वापस लौटा और अजय के घर पर पथराव कर दिया। इस दौरान उसका भाई जाकिर घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने पीड़ित के घर पर जमकर पथराव किया और गोलियां चलाईं। इस दौरान आमिर पुत्र महेंद्र, राजू पुत्र लतीफ, रिहाना पत्नी जाकिर, जयसिंह पुत्र सुंदर, अजय पुत्र सुंदर खान, होशियार पुत्र लतीफ, जीनस खान पुत्र लतीफ, महेंद्र पुत्र लतीफ, पप्पन पुत्र जीनस, शाहरुख पुत्र जीनस, किन्ना पत्नी सुंदर घायल हो गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Mathura News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज