मथुरा। 25 जनवरी यानी आज फिल्म पद्मावत देश के सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। लेकिन इसको लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी थमा नहीं है। विभिन्न जगहों पर कोई हाथ में तलवार लेकर तो कोई पुतला फूंककर अपना प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन इस बीच मथुरा में लोगों ने कुछ अलग अंदाज में ही विरोध प्रदर्शन किया है। यहां पद्मावत के विरोध में लोगों ने प्लेटफॉर्म पर पहले से रुक रही ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया और फिर चढ़कर फोटो भी खिंचवाए।