
Paper out of ITI
मथुरा। आईटीआई सेकंड सेमेस्टर का शनिवार को नगर के हजारीमल सोमानी इंटर कालेज में आयोजित आर्ट का पेपर लीक हो गया। केंद्र व्यवस्थापक ने पांच विद्यार्थियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है, जिनसे फोटो स्टेट पेपर भी बरामद किए हैं।
ये है मामला
हजारीमल सोमानी नगर पालिका इंटर कालेज प्रधानाचार्य व परीक्षा व्यवस्थापक राकेश माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षार्थियों से चेकिंग के दौरान पेपर की फ़ोटो कॉपी मिली हैं, जिसके चलते परीक्षा शुरू होने के बाद आये परीक्षार्थीयों को परीक्षा में नही बैठाया गया है। राकेश माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की चेकिंग की तो शाहजहां, हेमंत कुमार, अरुण शर्मा, लाजपत राय और धर्मवीर यादव जो कि आईटीआई सेकेंड सेमेस्टर का आर्ट का पेपर दे रहे थे, उनसे चेकिंग के दौरान पेपर की फोटो स्टेट कॉपी मिली है, जिसकी जानकारी उन्होंने कालेज प्रबंधन व पुलिस को दे दी। श्री माहेश्वरी ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि पेपर शुरू होने से पहले कॉलेज के पास कुछ लोग पेपर बेच रहे थे। पेपर लीक होने के आशंका में चलते परीक्षा में देर से आये परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया गया है।
रद्द हो सकती है परीक्षा
परीक्षा से असमर्थ रहे एक परीक्षार्थी ने बताया कि नगर में लगने बाले जाम के कारण परीक्षा शुरू होने के बाद आये, तो उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया गया। जब इस बारे में कॉलेज प्रबन्ध से कहा गया तो पता चला कि कई परीक्षार्थियों के पास से पेपर की फ़ोटो स्टेट पकड़ी गई है। पेपर लीक होने के डर से उन्हें परीक्षा में नहीं बैठाया गया है। परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन से पेपर लीक होने की बात कहते हुए परीक्षा रद्द कराने की मांग की है।
Published on:
11 Aug 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
