22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2020 : लोगों को न कोरोना की चिंता सता रही न भीगने का डर, भक्तों की मस्ती में कुछ इस तरह डूबा बांके बिहारी मंदिर

होली के पर्व पर सुबह श्रृंगार आरती के बाद शुरू हुई होली में मदमस्त श्रद्धालुओं ने घंटों आनंद लिया।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Neeraj Patel

Mar 10, 2020

Holi 2020 : लोगों को न कोरोना की चिंता सता रही न भीगने का डर, भक्तों की मस्ती में कुछ इस तरह डूबा बांके बिहारी मंदिर

Holi 2020

मथुरा. होली के पर्व पर बांकेबिहारी मंदिर में हर भक्त रंगों में सराबोर नजर आया। सुबह श्रृंगार आरती के बाद शुरू हुई होली में मदमस्त श्रद्धालुओं ने घंटों आनंद लिया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ होली खेलने के लिए पहुंची गई। बांकेबिहारी मंदिर में देशभर से आए श्रद्धालु रंगों में सराबोर होकर आनंदित हो रहे थे। दिल्ली एनसीआर से लेकर दूसरे शहरों से भी भक्तों ने वृंदावन में डेरा डाल होली का आनंद लिया। मंदिर के जगमोहन में चांदी के सिंहासन में बैठ श्वेतांबर में ठाकुरजी के दर्शन और रंगों की बरसात में हर भक्त आनंदित हो रहा था। जैसे ही सेवायतों ने रंगों की बरसात की हर कोई प्रसादी रंग में डूबने को तैयार था। कुछ भक्त तो ऐसे कि रंगों के बीच जमीन पर बैठकर सराबोर हो रहे हैं, उन्हें न भीगने की चिंता थी और न ही करोना का भय।

ये भी पढ़ें - होलिका दहन :- कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए होलिका दहन में वैदिक मंत्र व जड़ी-बूटी का किया गया प्रयोग

भीड़ के बीच बढ़चढ़कर होली के आनंद में डूबने को बेताब श्रद्धालुओं का जोश दिनभर हिलोरें मारता नजर आया। होली का ये रंग वृंदावन के हर मंदिर, मठ और आश्रम के साथ कुंजगलियों में भी चढ़ चुका था। हर ओर रंगों की बौछार और उड़ते गुलाल से आसमान भी लाल रंग का नजर आया। सेवायतों ने ठाकुरजी का प्रतिनिधित्व करते हुए जब भक्तों पर पिचकारी से टेसू का रंग डालना शुरू किया गया, तो भक्तों के आनंद का ठिकाना नहीं था। हर कोई रंगों में सराबोर होकर मदमस्त नजर आया।

भक्तों को प्रसाद में बांटी गई जलेबी

बांकेबिहारीज जब पूरे दिन भक्तों संग रंगों से होली खेल रहे थे, तो उन्हें भोग में गरम जलेबी परोसी जा रही थीं। इसके पीछे मान्यता है कि पूरे दिन गुलाल और रंग जब श्वांस के साथ गले की नलियों में पहुंचते हैं, तो गरम जलेबी के साथ वे सारा रंग नलियों से साफ हो जाता है और श्वांस लेने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। यही कारण है कि होली खेलने के बाद हमेशा जलेबी का भोग लगाकर भक्तों को बांटा जाता है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से ही रामभक्त अपने अपने तरीके से भगवान को अपनी भावना समर्पित कर रहे हैं। होली का पर्व है तो ब्रजवासी भी पीछे नहीं रहे। बांकेबिहारी का प्रसादी अबीर-गुलाल लेकर एक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या के लिए रवाना हुआ। ये अबीर-गुलाल अब रामलला के लिए समर्पित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - भगवान द्वारिकाधीश का धूमधाम से निकला डोला, अबीर गुलाल और रंग से लाल हुआ बदरा

अयोध्या के लिए अबीर-गुलाल लेकर प्रतिनिधि मंडल रवाना

बांकेबिहारी मंदिर में रविवार सुबह ब्रजमंडल से अयोध्या के लिए अबीर-गुलाल लेकर प्रतिनिधि मंडल को रवाना किया। प्रसन्नता और आनंद है के साथ राम मंदिर बनने की अभिलाभा पाले ब्रजवासियों ने इस होली का भी उत्सव का आनंद रामलला के साथ मनाने का निर्णय लिया। महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के नवल गिरी, काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत प्रभारी काष्र्णि नागेंद्र महाराज, बांकेबिहारी मंदिर सेवायत मयंक गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध शर्मा, अभिषेक कृष्ण व्यास, सुशील वर्मा, हरीश धवन ने अबीर-गुलाल देकर प्रतिनिधि मंडल को अयोध्या रवाना किया गया।