मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेटरिनरी विश्वविद्यालय मथुरा के प्रांगण में पहुंचने के बाद सबसे पहले लाइव सर्जरी देखी, उसके बाद कचरे से प्लास्टिक बीनने का प्रक्रिया देखी। इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी देखा कि किस तरह से कचरा प्रबंधन हो रहा है। पीएम मोदी ने इस दौरान कचरा बीनने वाली महिलाओं से बातचीत की। प्रधानमंत्री से मिलकर महिलाएं प्रफुल्लित हो उठीं। महिलाओं को उस समय आश्चर्य हुआ जब प्रधानमंत्री उनके साथ चप्पल उतारकर बैठे। पीएम मोदी ने कचरे के ढेर में से प्लास्टिक बीनने या छंटाई करने वाली महिलाओं से मुलाकात की।