
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा। कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। किसान 26 जनवरी की परेड में शामिल होने को लेकर ट्रैक्टर पर सेवर हो दिल्ली के निकल चुके हैं। इस बीच यूपी पुलि ने किसानों को दिल्ली जान से रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर नाकेबंदी कर दी है। जिसके चलते किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर यमुना एक्सप्रेसवे पर नहीं चढ़ सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को मथुरा में पुलिस और यमुना एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें एसडीएम श्याम अवध चौहान और सीओ धर्मेंद्र चौहान ने मथुरा टोल प्लाजा के अधिकारियों को किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नाकेबंदी करने के दिशा निर्दश दिए गए। इसके बाद दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों पर पुलिस टीम तैनात हो गई है और किसान संगठनों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान सीओ धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि 26 जनवरी तक किसी भी सूरत में किसी भी टोल से कोई ट्रैक्टर नहीं गुजरना चाहिए। ट्रैक्टर टोल प्रबंधन रोके और पैदल पुलिस रोकेगी।
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए देशभर से किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह 26 जनवरी को होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे। जिसके चलते किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली कूच के लिए निकल रहे हैं।
Published on:
24 Jan 2021 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
