
मथुरा। राधा अष्टमी उत्सव में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है श्रद्धालुओं से भरी बस को तेज रफ्तार से आ रहे डंफर ने टक्कर मारी। डंफर चालक डंफर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित तीन की मौत हो गई है।
दरअसल गुरुवार की रात को बरसाना जा रही बस को हथिया चौराहे के समीप डंफर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। बस में राधा अष्टमी उत्सव में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
जहां चिकित्सकों ने बस सवार हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह निवासी थाना ढोलन, कासगंज, प्रेमवति पत्नी झम्मन लाल मौर्य निवासी चिनैटा थाना कैंट बरेली और इंदु सिंघल पत्नी संदीप सिंघल निवासी मोहल्ला मोहरा थाना मेरठ कैंट को मृत घोषित कर दिया।
जबकि रविंद्र चौधरी पुत्र दिगम्बर चौधरी निवासी भगवती विहार वृंदापुरम दिल्ली गंभीर घायल है। मृतकों के परिजन मथुरा पहुंच गए हैं। उधर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन औऱ चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
06 Sept 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
